रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 लोग सवार, खराब मौसम बना कारण

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

केदारनाथ यात्रा मार्ग से इस वक्त एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। केदारनाथ रोड पर गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते क्रैश हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। हादसे के वक्त क्षेत्र में घना कोहरा और तेज हवा चल रही थी, जिससे पायलट को विज़िबिलिटी में कठिनाई आई और यह दुखद दुर्घटना हो गई राहत और बचाव कार्य शुरू हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, SDRF और पुलिस की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। खराब मौसम राहत और बचाव कार्य में भी बाधा बन रहा है अधिकारियों के अनुसार हेलीकॉप्टर केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर सेवा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है केदारनाथ हेली हादसा अपडेट -आज दिनांक 15.06.25 को समय लगभग 05:17 बजे आर्यन कम्पनी हेलीकॉप्टर द्वारा 06 श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया गया ज्ञात हुआ है कि रास्ते में मौसम खराब होने के कारण उक्त हेलीकॉप्टर द्वारा अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने से हेलीकाप्टर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है1.राजवीर-पायलट2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ3.विनोद4.तृष्टि सिंह5.राजकुमार6.श्रद्धा7.राशि बालिका उम्र 10 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *