नैनीताल: शराब के नशे में धुत महाराष्ट्र के पर्यटक ने काटा नैनीताल में हंगामा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र स्थित एक होटल में महाराष्ट्र से आए पर्यटक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा कर दिया। नशे की हालत में रिसेप्शन में लगे शीशे के दरवाजे को तोड़ने के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के कोल्हापुर निवासी अविनाश अपने पांच साथियों के साथ नैनीताल घूमने आया था और मल्लीताल स्थित मिड टाउन होटल में ठहरा हुआ था। मंगलवार रात उसके पांच साथी बाजार घूमने चले गए, जबकि अविनाश होटल के कमरे में बैठकर शराब पी रहा था।रात करीब नौ बजे वह नशे में धुत होकर गाली-गलौज करता हुआ कमरे से बाहर निकला और रिसेप्शन पर जाकर शीशे के दरवाजे पर जोर से हाथ मार दिया। इससे दरवाजा टूटकर उसी पर गिर गया और वह बुरी तरह घायल हो गया।इसके बावजूद अविनाश खून से लथपथ हालत में सड़क तक पहुंच गया और राहगीरों व होटल स्टाफ से अभद्रता करता रहा। सूचना मिलते ही कोतवाल हेम चंद्र पंत, एसआई दीपक कार्की और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल पर्यटक को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल को करीब 70 टांके लगे हैं।कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि घटना का वीडियो होटल के सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसमें पर्यटक खुद शीशा तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल होटल प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है, शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *