STF की बड़ी कामयाबी: सोशल मीडिया के ज़रिए 3.20 करोड़ की साइबर ठगी करने वाला सूरज मौला पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून। उत्तराखंड STF ने साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पश्चिम बंगाल के खरदह थाना क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरज मौला पर फर्जी पहचान और बैंक डिटेल्स का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर करीब 3.20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। एसटीएफ को यह बड़ी सफलता तब मिली जब टिहरी गढ़वाल निवासी एक पीड़ित द्वारा मई 2025 में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में बताया गया कि व्हाट्सएप पर खुद को एक कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बताकर आरोपी ने ‘श्याम ट्रेडिंग कंपनी’ के नाम से 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराने का दबाव बनाया। इसी क्रम में जांच से पता चला कि विभिन्न बैंक खातों में कुल 3.20 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना, देहरादून की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और बैंकों व मोबाइल सर्विस कंपनियों से प्राप्त डेटा के आधार पर अभियुक्त की पहचान की। आरोपी सूरज मौला पुत्र रुस्तम मौला, निवासी ठाकुरपुर महेशतला, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल को ट्रैक कर गिरफ़्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी खुद को कंपनियों का वरिष्ठ अधिकारी बताकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर टारगेट चुनता था, फिर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बड़े निवेश या पेमेंट के नाम पर ठगी करता था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि जिन खातों का प्रयोग किया गया, उनमें केवल एक माह में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिम, एक ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड की मूल व छायाप्रति, तीन डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *