होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, AHTU और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सात दबोचे

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हरिद्वार। शहर में बढ़ती अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और सिडकुल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र के HMT ग्रांड होटल पर छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया।कार्रवाई के दौरान होटल से चार महिलाएं और तीन पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि होटल संचालक मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि होटल की आड़ में देह व्यापार का संगठित गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। आरोपी दलाल नितिन, जो फरार बताया जा रहा है, अन्य राज्यों से महिलाओं को यहां लाकर उन्हें इस अवैध धंधे में धकेलता था। उसका नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को होटल से भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। सिडकुल थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम में AHTU की निरीक्षक राखी रावत के नेतृत्व में राकेश कुमार और दीपक सहित सिडकुल थाने के एसआई नरेंद्र, एलएसआई मीनाक्षी, आरक्षी अनिल कंडारी, सुनील सैनी और कुलदीप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *