दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 43 के पार्षद प्रत्याशी पंकज चुफाल जी ने आज दिनभर जनसंपर्क कर सैनिक कॉलोनी, RTO रोड के अपने क्षेत्र में आम जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की, उन्होनें कहा पिछले कार्यकाल में मैने वार्ड की गलियों के सड़कों का निर्माण, ट्यूबवेल निर्माण, स्ट्रीटलाइट लगवाना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड बनाना, कोरोना के समय में पीड़ितों को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करवाना और वार्ड में सैनिटाइजर करवाने का बहुत काम किया लेकिन कभी अपने काम को सोशल मीडिया पर नहीं डाला क्योंकि मैं सिर्फ चुपचाप तरीके से अपने काम को करने में विश्वास रखता हूं। ये मेरे पिछले कार्यकाल में किए हुऐ कामों के दम पर आज पूरे वार्ड में मुझे अपार जनसमर्थन और प्यार व आशिर्वाद मिल रहा है।इस दौरान बीजेपी बिठौरिया मण्डल के मण्डल अध्यक्ष श्री सुरेश गौड़, मण्डल महामंत्री दीपक सनवाल, दिगम्बर भोजक, शक्तिकेन्द्र संयोजक श्रीमती नीमा पाटनी, बूथ अध्यक्ष श्रीमती कविता बाफिला, भवान सिंह देवपा, मीडिया प्रभारी प्रमोद बिष्ट, बीजेपी नेता गणेश सिंह जीना, राम दत्त गहतोड़ी, जितेन्द्र सिंह अधिकारी, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, दीपक चन्द्र भट्ट, दयाकिशन चंद्र भट्ट, शुभम जोशी, कुन्दन सिंह निगलटिया, चन्दन सिंह रावत, मोहन रावत, अश्वनी रावत, सुरेंद्र बिष्ट, बग्वालीपोखर मण्डल के मण्डल उपाध्यक्ष कैप्टन मनोहर सिंह बिष्ट, हरीश सिंह चुफाल, शोभा चुफाल,ममता धपोला, कल्पना चुफाल, मीना चुफाल, पूनम परिहार, यशोदा बिष्ट, पूनम भट्ट, किरन रावत आदि लोग जनसंपर्क में लगातार जुटे हुए हैं। उन्होनें अपने क्षेत्र की जनता की तरफ से लगातार मिल रहे प्यार और आशिर्वाद के लिए सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
