नरीमन डिवाइडर हादसे के बाद प्रशासन सतर्क, संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

सड़क सुरक्षा को लेकर जल्‍द दिखेगा बदलाव, एक सप्ताह तक होगा ट्रायल

हल्द्वानी। काठगोदाम नरीमन डिवाइडर पर हाल ही में हुई दुर्घटना ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के निर्देश पर आज एक संयुक्त निरीक्षण टीम ने नरीमन चौराहे का मौके पर जायजा लिया। इस टीम में एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह, संभागीय परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनिल कानोजिया और यूयूएसडीए के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह शामिल रहे। सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स के ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञ की सलाह पर चौराहे पर संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। अब नरीमन चौराहे पर वाटर बॉलर्ड के माध्यम से “घोस्ट आइलैंड” स्थापित किया गया है, जिससे सड़क पर यातायात नियंत्रित और अधिक सुरक्षित हो सके। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को पुराने सड़क चिन्हों और मार्किंग को हटाकर नई साइनज और स्पष्ट रोड मार्किंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नई व्यवस्था को व्यवहार में कितना कारगर साबित किया जा सकेगा, इसके लिए एक सप्ताह का ट्रायल रखा गया है। इस दौरान यातायात व्यवस्था और दुर्घटनाओं की आशंका पर नजर रखी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यातायात सुरक्षा के किसी भी पहलू से समझौता नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर और भी बदलाव किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *