

दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ में दिनांक *09 मई 2025* को बहुप्रतीक्षित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव *“उल्लास 2025”* का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन की पूर्व संध्या पर आज 08 मई 2025 को संस्थान परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. बी.एस. बिष्ट (मैनेजिंग डायरेक्टर, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), डॉ. तरुण कुमार सक्सेना (डायरेक्टर, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), डॉ. कमल सिंह रावत (सीईओ, एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन), प्रो. उषा पॉल (प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग), डॉ. शेफाली कपूर (प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़), श्री तरा दत्त तिवारी (एचओडी, मैनेजमेंट) और श्रीमती हेमा नेगी (एचओडी, कंप्यूटर साइंस) ने बताया कि यह उत्सव विशेष रूप से उत्तराखंड की संस्कृति को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है उल्लास 2025 न केवल छात्रों को पारंपरिक लोकसंस्कृति के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि उन्हें शैक्षणिक तनाव से राहत प्रदान कर आत्मीय और आनंददायक पल बिताने का अवसर भी देगा। आयोजकों का मानना है कि छात्रों को पढ़ाई के बीच इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल रचनात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है, बल्कि उनमें सामाजिक समरसता और संस्कृति के प्रति समझ भी विकसित होती है प्रोफेसर डॉ. बी.एस. बिष्ट ने बताया कि इस महोत्सव में उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका प्रियंका मेहर अपनी सुमधुर आवाज़ से युवाओं को ऊर्जा से भर देंगी। उनकी प्रस्तुति महोत्सव का प्रमुख आकर्षण होगी, जो पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना देगी “उल्लास 2025” में रंगारंग प्रस्तुतियाँ, लोकनृत्य, फैशन शो, संगीत कार्यक्रम, खेलकूद एवं कई अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ होंगी, जो विद्यार्थियों को विविध रंगों में सराबोर कर देंगी





