

दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
कमलुवागांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में अर्थ डे मनाया गया। मंच का संचालन विद्यालय की शिक्षिका पल्लवी पांडे ने किया। विद्यार्थियों ने अंग्रेजी और हिंदी में भाषण देकर अपने विचार व्यक्त किया जिसमें अंग्रेजी भाषण पार्थ जोशी और हिंदी भाषण रुद्रांश पप्नय ने पृथ्वी संरक्षण को प्राथमिकता देने पर सहमति व्यक्त की। और कक्षा २ के छात्र-छात्राओं ने एक नृत्य के माध्यम से हमें यह शिक्षा दी की वृक्ष हमारे लिए कितने जरूरी हैं हमें वृक्षों को ज्यादा से ज्यादा लगना चाहिए। जिसमें समिष्ठा पाठक ,जागृति पंत, एकांश बिष्ट ,वृंदा शर्मा,हर्षी,मानस,मोनिका,देवांश तिवारी,सौम्या,काव्यांश आदि छात्र-छात्राएं रहे।इस मौके पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे कोलाज मेकिंग व पोस्टर मेकिंग बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिताओं से बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया। बच्चों को पृथ्वी दिवस मनाने के कारण को बताया। स्कूल के निर्देशक महोदय मोहित शर्मा जी ने आज स्वयं और विद्यालय की प्रधानाचार्या जी को और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों को शपथ दिलवाई और कहा कि हमें अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती विभा शर्मा जी ने बताया कि 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षिका- शिक्षक अंजलि निगल्टिया , दीक्षा बिष्ट, मंजुला , हेमा दानू, कंचन, नीलम मेहरा, पल्लवी, सीमा पांडे, , नीमा पांडे, प्रभा राणा, ज्योति रानी, पायल,मनीषा जोशी, अवन्तिका भट्ट, शालू, कविता, मुन्नी, सपना, आशा नेगी, विकास चौहान आदि मौजूद थे।





