हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनसुनवाई में जानी समस्याएं, फरियादी को वापस दिलाई साढ़े चार लाख रुपए की धनराशि

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। जनसुनवाई में मुख्य रूप से भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण और सड़क से संबंधित समस्याएं आईं जनसुनवाई के दौरान पटनगांव निवासी सुंदर सिंह मूलाकोट चम्पावत ने बताया कि उन्होंने 1500 वर्ग फीट भूमि क्रय की थी इकरारनामे के अनुसार सुन्दर सिंह द्वारा 13 लाख की धनराशि एडवांस के रूप में मनोज सिंह धपौला को दी गई। समयावधि के भीतर उक्त भूमि की रजिस्ट्री नही कराने पर सुन्दर सिंह ने मनोज सिंह से 13 लाख की धनराशि वापस दिलाने का अनुरोध किया। मामले का संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने मनोज को समयावधि में धनराशि वापस दिलाने हेतु निर्देश दिये। मनोज सिंह ने 4.5 लाख की धनराशि वापस कर शेष धनराशि समयावधि में वापस करने का वादा किया विगत मई माह में पत्रकारों के साथ हुए लिफ्ट हादसे की शिकायत पर आयुक्त ने सिटी मजिस्ट्रेट को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिये थे। इस सम्बन्ध में लिफ्ट संचालक एवं भवन स्वामी को बुलाया गया। उनके द्वारा बताया गया कि लिफ्ट का संचालन मानकों के अनुसार कर दिया गया है और लिफ्ट में सिक्योरिटी गार्ड के साथ ही क्षमता का अलार्म भी लगा दिया गया है। आयुक्त ने चेताया कि भविष्य में इस तरहां की घटनाएं ना हो इसके लिए समय-समय पर मानिटरिंग भी की जाए राधा पाण्डे निवासी मुखर्जी नगर जगतपुरा ने बताया कि उनके भूखण्ड को बाईपास के लिए अधिगृहण किया गया, जिसके एवज में उनको दिया गया मुआवजा मौजूदा सर्किल रेट के अनुसार नही है उन्होंने अधिगृहित किये गये भूखण्ड का उचित मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया। आयुक्त ने भू आधिपत्य अधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये आयुक्त ने कहा कि पटवारी (राजस्व उपनिरीक्षक) द्वारा दाखिल खारिज के समय जो प्रतिवेदन लगाई जाती है उनमें काफी खामियां होती है। उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज में प्रतिवेदन लगाते समय भलीभांति अभिलेख एवं भू-खण्ड का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त ही सही रिपोर्ट लगायें, कहा जानबूझ कर गलत प्रतिवेदन लगाई जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी जनसुनवाई में रविन्द्र कौर ने भूमि में कब्जा दिलाने का अनुरोध किया सतीश खुल्वे निवासी अम्बा बिहार हल्द्वानी ने पुत्र के लापता के सम्बन्ध में,मनोज कुमार बधानी ने धोखाधडी से जाति परिवर्तित कर अकृषक घोषित किये जाने के सम्बन्ध में तथा रामपाल कत्था फैक्ट्री ने भवन स्वामी द्वारा समान को जब्त कर साम्रगी बाहर फेंकने की शिकायत की। आयुक्त ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *