नगर निगम की प्राथमिकता स्वच्छता, ट्रेंचिंग ग्राउंड और वेंडिंग जोन का समाधान: नगर आयुक्त परितोष वर्मा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में नगर निगम हल्द्वानी के नवनियुक्त नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद साफ शब्दों में कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नगर निगम का मूल कार्य साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुचारु रखना है, और इन सभी मोर्चों पर तेजी से काम किया जाएगा। आयुक्त वर्मा ने कहा कि हल्द्वानी शहर की प्रमुख चुनौतियों में ट्रेंचिंग ग्राउंड की समस्या और वेंडिंग जोन का अभाव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेंचिंग ग्राउंड की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे, साथ ही शहर में वेंडिंग जोन को चिन्हित कर व्यवस्थित तरीके से लागू किया जाएगा, ताकि अतिक्रमण की समस्या से भी निपटा जा सके।एमएनए ने बताया कि छोटी-छोटी पॉकेट पार्किंग की संभावनाओं पर भी काम किया जाएगा, जिससे मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक दबाव कम हो सके। नगर निगम को मिलने वाली जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर भी आयुक्त ने विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक ऐसी मॉनिटरिंग व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे किसी भी शिकायत की पेंडेंसी न रहे और जनता को समय पर राहत मिल सके। अतिक्रमण के मुद्दे पर नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही, वेंडिंग जोन को चिन्हित कर फुटपाथ कारोबारियों को उन्हीं स्थानों पर शिफ्ट करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे ताकि स्थायी समाधान निकाला जा सके। आयुक्त वर्मा ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और स्मार्ट बनाना है। इसके लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय और जनसहभागिता आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *