फर्जी सोना गिरवी रखकर बैंकों को लगाया चूना, पुलिस ने दो शातिर गिरफ्तार कर गिरोह का किया भंडाफोड़

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी नैनीताल जनपद के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी सोना गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन लेने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 111 ग्राम वजनी नकली सोने की चूड़ियां बरामद की हैं, जिन पर कूट रचित हॉलमार्क अंकित था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दिल्ली और अल्मोड़ा में सक्रिय है, जो बेहद चालाकी से नकली आभूषणों को असली बताकर बैंकों से लाखों रुपये के लोन हासिल कर चुका है। बीते वर्ष 2024-25 में हल्द्वानी, बनभूलपुरा और मुखानी क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक में जब बकाया गोल्ड लोन की आडिट प्रक्रिया हुई, तब बैंक अधिकारियों के होश उड़ गए। आडिट में खुलासा हुआ कि जिन आभूषणों को गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया गया था, वे नकली हैं। इस घोटाले के सामने आते ही संबंधित बैंकों की ओर से विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज कराए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल ने एक संयुक्त टीम का गठन कर इन मामलों की जांच का जिम्मा दिया। जांच के क्रम में 28 मई को मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास से दो आरोपियों अभिषेक सिंह नेगी और पवन सिंह फर्सवाण को गिरफ्तार कर लिया। इनकी तलाशी में नकली सोने की चूड़ियां मिलीं, जिन पर हॉलमार्क की नकली मुहर लगी थी। प्रयोगशाला परीक्षण में इन आभूषणों के नकली होने की पुष्टि हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नकली सोना दिल्ली से मंगवाते हैं और उस पर फर्जी हॉलमार्क लगवाकर बैंकों को भ्रमित करते हैं। आरोपी इस नकली सोने को उन बैंकों में गिरवी रखते हैं, जहां सोने की गुणवत्ता की सघन जांच नहीं होती। लोन स्वीकृत होने पर वे रकम को आपस में बांट लेते हैं। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह नेगी पर पहले से ही विभिन्न बैंकों से 60 से 70 लाख रुपये के प्रॉपर्टी, व्हीकल और गोल्ड लोन लेने का रिकॉर्ड है। पुलिस अब इस गिरोह में शामिल दिल्ली और अल्मोड़ा के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। साथ ही जांच इस दिशा में भी आगे बढ़ रही है कि क्या बैंक अधिकारियों की लापरवाही या मिलीभगत इस ठगी में शामिल रही है। इससे पहले इस तरह के मामलों में अजहर वारसी, जोया अहमद, तरुण भारद्वाज, हरजिंदर नरूला और मोहम्मद फिरोज नामक आरोपियों के विरुद्ध पहले से दर्ज मुकदमों की भी जांच इस नई गिरफ्तारी से जोड़कर की जा रही है। इस अहम खुलासे और तत्पर कार्रवाई के लिए एसएसपी नैनीताल ने गिरफ्तारी टीम को 2500 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *