हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- फर्जी चेकिंग के नाम पर लूटने वाले लिफाफा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

थाना हल्द्वानी क्षेत्र में रणजीत सिंह कॉलोनी, थाना सुनगड़ी, जिला पीलीभीत निवासी छेदा लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक कार (UP32LN 2205) में सवार अज्ञात वाहन चालक व उसके साथियों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। वादी की तहरीर पर थाना हल्द्वानी में तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसओजी एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी की गई। पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी मुक्त विश्वविद्यालय के पास बैण्ड के पास जंगल क्षेत्र में छिपे हैं।01 जुलाई 2025 को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को लूट के सामान व वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से कुल 6740 रुपये, नीले रंग का DIESELI ब्रांड का कपड़ों से भरा बैग, कार संख्या UP32LN 2205 और कुछ लिफाफे बरामद किए गए।इस घटना में शामिल राम कृपाल पुत्र रामांतार, उम्र 39 वर्ष, निवासी मोहल्ला गदियाना, मना, सदर बाजार, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश (गैंग लीडर), संतराम पुत्र तुलसी राम, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम नाचोला, थाना निगोही, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश और श्रीनाथ उर्फ चीराम पुत्र राम गोपाल, उम्र 66 वर्ष, निवासी मोहल्ला गादियाना, थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने बताया कि वे सीधे-साधे यात्रियों को झांसे में लेकर अपनी गाड़ी में बैठाते थे और कुछ दूर जाकर चेकिंग का डर दिखाकर उनके रुपये लिफाफों में डलवाते थे। फिर मौका देखकर लिफाफा बदल देते और उन्हें सुनसान जगह पर उतार देते थे। विरोध होने पर जबरन लूट करते थे। इस मामले में भी जब पीड़ित उनके झांसे में नहीं आया, तो वे उसका बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *