उत्तराखंड:चलती कार बनी आग का गोला,चालक ने ऐसे कूदकर बचाई जान अग्निशमन के छुटे पसीने

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, हालांकि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। मामला हरिद्वार जनपद के रुड़की से सामने आया है जहां रविवार शादाब पुत्र अपनी कार से ससुराल हकीमपुर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे, कार से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही शादाब ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी और समय रहते कार से बाहर कूद गए। कुछ ही क्षणों में कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते वह आग का गोला बन गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर यूनिट रुड़की की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर कर्मियों ने समय रहते डीजल टैंक को फटने से बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण कार के वायरो में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग में कार पूरी तरह से जल गई और करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बताया कि कार इतनी तेजी से धधकी कि कुछ ही मिनटों में वह पूरी तरह राख में बदल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *