

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
गंगानगर स्थित मधुर मिलन टेंट हाउस में भीषण अग्निकांड, पुलिस और दमकल ने समय रहते बचाई जान-माल की बड़ी क्षति
ऋषिकेश। शहर के गंगानगर क्षेत्र स्थित मधुर मिलन टेंट हाउस और शगुन वेडिंग पॉइंट में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर खड़े चार चौपहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालांकि पुलिस और दमकल की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और जनहानि नहीं होने दी गई। घटना की सूचना तड़के कंट्रोल रूम के जरिए कोतवाली ऋषिकेश को मिली, जिसके बाद पुलिस और दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंचीं। ऋषिकेश, लालतप्पड़ और आसपास के फायर स्टेशनों से पांच दमकल वाहनों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग फैलने से पहले ही पुलिस टीम ने मौके से गैस सिलेंडरों को सुरक्षित हटाकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। आग के चलते टेंट हाउस में रखा सारा सामान जल गया, वहीं परिसर में खड़े वाहन छोटा हाथी (UK 14 CA 4414 और UK 14 CA 1594), बोलेरो पिकअप (UK 14 CA 3191), क्रेटा (UK 14 J 8696) और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (HR 02 1284) भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बताया गया कि यह वेडिंग पॉइंट शहजाद पुत्र निशार अहमद निवासी गंगानगर, RPS स्कूल के पास के नाम पर लीज पर था, जो यहां वेडिंग और टेंट हाउस का व्यवसाय कर रहा था। टीम आग से हुए नुकसान का आकलन कर रही है, जबकि अग्निकांड के कारणों की विस्तृत जांच भी शुरू कर दी गई है।







