उत्तराखंड उधमसिंह नगर: पूजा हत्याकांड के आरोपी मुश्ताक के घर पर चला बुलडोजर, हरियाणा जेल में बंद है आरोपी

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

खटीमा। पूजा मंडल हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी मुश्ताक का सितारगंज के गौरीखेड़ा में बना अवैध घर ध्वस्त कर दिया। ये भूमि एसटी वर्ग के व्यक्ति मथुरा प्रसाद के नाम पर दर्ज है जिस पर मुश्ताक के पिता अली अहमद ने अवैध रूप से मकान बनाया था कार्रवाई के दौरान पुलिस को घर पर कोई नहीं मिला और मकान के रखे सामान की फर्द बना ली गई है बीते बुधवार को खटीमा में अंडरपास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर में एक युवती की सिर कटी सड़ी गली लाश मिली थी। युवती की शिनाख्त बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता निवासी पूजा मंडल (32) के रूप में हुई। युवती करीब पांच माह से लापता थी और उसकी गुमशुदगी हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-पांच थाने में दर्ज की गई थी हरियाणा पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक को गिरफ्तार किया था पूजा का मुश्ताक के साथ वर्ष 2022 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन नवंबर 2024 में मुश्ताक ने घर आकर दूसरी युवती से निकाह कर लिया था। इसका विरोध करने पर मुश्ताक ने पूजा को अंडरपास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर में ले जाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर नदन्ना से पूजा की सिर कटी लाश बरामद की थी। लेकिन उसका सिर बरामद नहीं हो सका था। शनिवार को गुरुग्राम सेक्टर-पांच थाने की पुलिस ने मुश्ताक की निशानदेही पर कटे सिर की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास से पूजा का मोबाइल बरामद किया था। मृतका का गला काटने में प्रयुक्त चाकू अभियुक्त की बहन फूलबानो के घर नई बस्ती, अमाऊं से बरामद किया गया। लेकिन उसकी बहन और परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *