
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर अब तराई और मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। शनिवार को नैनीताल जिले के चोरगलिया क्षेत्र में तेज बारिश के चलते नंधौर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। यह बारिश लगभग एक घंटे तक हुई, लेकिन इस दौरान भारी मात्रा में पानी नदी में आने से तेज बहाव उत्पन्न हो गया।इस तेज बहाव की चपेट में आकर नदी में खड़ा एक डंपर डूब गया, जो उपखनिज से लदा हुआ था। स्थिति इतनी तेजी से बदली कि चालक को वाहन छोड़कर जान बचानी पड़ी। गनीमत रही कि अन्य डंपर चालकों ने समय रहते सतर्कता दिखाई और अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर खड़ा कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया बारिश थमने के कुछ समय बाद नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हुआ। जैसे ही बहाव सामान्य हुआ, श्रमिकों ने राहत कार्य शुरू किया। डूबे हुए डंपरों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू हुआ, जिसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली। स्थानीय प्रशासन और मौके पर मौजूद श्रमिकों ने मिलकर तेजी से काम किया और सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया को अंजाम दिया।





