उत्तराखंड में महिला से दुष्कर्म,बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर पर गंभीर आरोप,जानें पूरा मामला

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

उत्तराखंड में महिला से दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने एक 65 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। यही नहीं, महिला ने प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी, बेटे और अन्य पर भी आपराधिक षड्यंत्र, धमकी और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पटेलनगर थाना क्षेत्र में दर्ज इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।यह पूरा मामला राजधानी दून के पटेल नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता का कहना है कि वर्ष 2018 में वह अपने लिए प्लॉट तलाश रही थी, तभी उसकी मुलाकात एक बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर से हुई। शुरूआती बातचीत के बाद दोनों के बीच संबंध प्रगाढ़ हो गए। महिला बीमा पॉलिसियों से जुड़ा कार्य करती थी और प्रॉपर्टी डीलर कई बार उसके साथ बीमा सेमिनारों में भी गया। प्रॉपर्टी डीलर ने उसे पटेलनगर इलाके में एक फ्लैट भी रहने के लिए उपलब्ध कराया शिकायत के अनुसार, एक दिन आरोपी की पत्नी ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। बेहोश होने की स्थिति में प्रॉपर्टी डीलर ने उसके साथ दुष्कर्म किया, और उसी दौरान आरोपी के बेटे ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।इसके कुछ समय बाद प्रॉपर्टी डीलर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता चला, जो अब अंतिम चरण में है। महिला का कहना है कि जब आरोपी के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली कि वह फ्लैट में रह रही है, तो उन्होंने उसे वहां से जबरन निकालने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी पटेलनगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जबकि उसकी पत्नी, बेटे और अन्य के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *