पुलिस का बड़ा खुलासा: खड़खड़ी गोलीकांड में पंजाब से दो शूटर गिरफ्तार, सुपारी लंदन से

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में हुए सनसनीखेज गोलीकांड में हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब के फगवाड़ा से दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात की जड़ें न केवल पंजाब और हरियाणा में फैली पाई गईं, बल्कि इस केस में लंदन से सुपारी दिए जाने की बात भी सामने आई है। दिनांक 2 जून को खड़खड़ी स्थित सूखी नदी पुल के पास रोहतक (हरियाणा) निवासी एक होटल व्यवसायी अरुण को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी थी। घायल अरुण को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, और मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी डोबाल ने तत्काल एक विशेष जांच दल का गठन किया जिसमें कोतवाली नगर और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की कमान संभाली। जांच के दौरान पुलिस ने हरिद्वार से लेकर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, यमुनानगर, लुधियाना और फगवाड़ा तक करीब 1000 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मुखबिर तंत्र और उच्च स्तरीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी मानव हंस और गौरव कुमार को पंजाब के फगवाड़ा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह सामने आया कि यह हमला नंदू उर्फ कपिल सागवान और मंजीत महल गैंग के बीच चल रही गैंगवॉर का हिस्सा था। पुलिस के अनुसार, लंदन में छिपे गैंगस्टर नंदू ने इस वारदात के लिए सुपारी दी थी। अरुण, मंजीत महल गैंग के सदस्य गौरव उर्फ लक्की की कोर्ट में पैरवी कर रहा था, जो वर्तमान में झज्जर जेल में बंद है। इसी रंजिश में नंदू ने विदेश से ही अपने गिरोह को अरुण की हत्या की सुपारी दी। आरोपी हिमांशु सूद, बॉबी, मानव हंस और शम्मी खान ने पूरी साजिश को अंजाम देने की योजना बनाई। होटल में रुकने से लेकर गोली चलाने तक की हर गतिविधि को जंगी ऐप के जरिए कोऑर्डिनेट किया गया, जिससे कोई कॉल ट्रेस न हो सके। घटना के दिन फायरिंग में पहले हिमांशु की पिस्टल ने मिसफायर किया, इसके बाद बॉबी ने अरुण पर गोली चलाई। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी डोबाल ने बताया कि यह मामला केवल एक गोलीकांड नहीं बल्कि अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के जाल से जुड़ा है। हरिद्वार पुलिस इस केस के जरिए ऐसे आपराधिक सिंडिकेट्स की कमर तोड़ने के अभियान में जुटी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *