डेयरी फार्मिंग लोन योजना के आवेदन शुरू, मिल रही है 50% सब्सिडी

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

अनेक वर्षों से भारत सरकार तथा राज्य सरकार और लोन प्रदान करने वाले संस्थान व्यक्तियों को डेयरी फार्मिंग लोन प्रदान कर रहे हैं जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से आवेदन करके लोन को प्राप्त किया जा सकता है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली डेयरी फार्मिंग लोन योजनाए दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जाने वाली योजनाए है। देश के अंतर्गत अनेक नागरिक मौजूद है जिन्होंने डेयरी फार्मिंग व्यवसाय के लिए डेयरी फार्मिंग लोन लिया हुआ है ऐसे में वर्तमान समय में जो भी नागरिक डेयरी फार्मिंग के बिजनेस की शुरुआत करने को लेकर प्लानिंग कर रहे है लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से डेयरी फार्मिंग के बिजनेस की शुरुआत नहीं कर पा रहा है या फिर छोटी डेयरी फार्मिंग को बड़ी नहीं कर पा रहे है ऐसे सभी नागरिक डेयरी फार्मिंग लोन के लिए आवेदन करके लोन राशि को प्राप्त करके लोन का उपयोग डेयरी फार्मिंग की शुरुआत करने के लिए या बढ़ोतरी करने के लिए आसानी से कर सकते हैं।नाबार्ड डेयरी फार्मिंग लोन योजना, डेयरी उद्यमिता विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, कामधेनु योजना तथा इन योजनाओं के साथ ही अभी और भी अनेक योजनाएं मौजूद है जिनके लिए भी आवेदन करके डेयरी फार्मिंग लोन लिया जा सकता है। वही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अलावा नागरिक चाहे तो बैंक द्वारा चलाई जाने वाली योजना के माध्यम से भी जरूरत के अनुसार डेयरी फार्मिंग लोन को प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि बैंकों ने भी डेयरी फार्मिंग लोन योजनाएं चलाई हुई है।बैंक में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा पंजाब नेशनल बैंक तथा आदि की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर ऑनलाइन तरीके से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है इसके अलावा ऑफलाइन तरीके में नजदीकी बैंक शाखा में जाकर वहां से लोन के लिए आवेदन करके लोन को लिया जा सकता है डेयरी फार्मिंग लोन में अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत और बैंकों ने अलग-अलग लोन राशि तय की हुई है जिसके चलते नागरिकों को कम ज्यादा लोन मिलता है। कुछ केंद्र सरकार, राज्य सरकार और बैंक द्वारा चलाई जाने वाली योजना के माध्यम से 10 लाख रूपये तक का डेयरी फार्मिंग लोन लिया जा सकता है। वही कुछ से इससे भी ज्यादा तो कुछ से कम लोन लिया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे लोन राशि प्रदान करने से पहले योग्यता देखी जाएगी और योग्यता के अनुसार ही लोन राशि प्रदान की जाएगी।प्रत्येक आवेदक की आयु न्यूनतम में 18 वर्ष जरूर होनी चाहिए।

डेयरी फार्मिंग के लिए आवेदक के पास जगह जरूर मौजूद होनी चाहिए।

पहले किसी भी प्रकार का लोन लिया हुआ हो वह समय पर जमा किया हुआ होना चाहिए।

पशुपालन से जुड़ी जानकारी आवेदक को मालूम होनी चाहिए।भारतीय नागरिकता प्राप्त कोई भी नागरिक लोन के लिए आवेदन करके लोन को ले सकते हैं।

लोन लेकर डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू किया जा सकेगा जिससे रोजगार मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।

5 वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक के लिए लोन प्रदान किया जाएगा जिसके चलते लोन की किस्तें करवाकर लोन को चुकाया जा सकेगा।

डेयरी फार्मिंग लोन कम ब्याज दर पर और कुछ योजनाओं में सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता है।डेयरी फार्मिंग लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले योजना या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।

अब वेबसाइट के होम पेज से डेयरी फार्मिंग लोन को लेकर पूरी जानकारी जाने और आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इतना करने पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाएगा तो रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन फार्म में जानकारियां दर्ज करें।

इसके बाद आवश्यक सही ऑप्शन का टिक मार्क करें और फिर आवश्यक जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दर्ज करें।

अब सभी आवश्यक दस्तावेज इकट्ठे करें और उन्हें वेबसाइट पर अपलोड करें।

अब पात्रता चेक करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पात्रता को चेक कर ले और फिर आवेदन फार्म को सबमिट करें।

इतना करते ही आवेदन पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *